scriptश्रमिकों को बांटे राशन व ताजा सब्जी | Ration and fresh vegetables distributed to workers | Patrika News

श्रमिकों को बांटे राशन व ताजा सब्जी

locationसूरतPublished: May 29, 2020 10:07:17 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के बीच लगातार सेवारत कपड़ा व्यापारियों के संगठन टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड

श्रमिकों को बांटे राशन व ताजा सब्जी

श्रमिकों को बांटे राशन व ताजा सब्जी

सूरत. लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के बीच लगातार सेवारत कपड़ा व्यापारियों के संगठन टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने शुक्रवार को श्रमिकों को राशन व ताजा सब्जी बांटी है। इस संबंध में टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड के राजू तातेड़ ने बताया कि कड़ोदरा के निकट औद्योगिक क्षेत्र की श्रमिक बहुल वरेली पंचायत व गोडादरा क्षेत्र में गुरुवार को संस्था की ओर से जरुरतमंदों को राशन किट व ताजा सब्जी वितरित की गई और शुक्रवार को यह सेवाकार्य डिंडोली क्षेत्र में सम्पन्न हुआ। सेवाकार्य के दौरान संस्था के सदस्य बबलू पांडे, दिलीप भंडारी, जितेंद्र जैन, आनंद परिहार, जयपाल, सुरेश भाटी आदि सक्रिय रहे।

लूडो प्रतियोगिता में लिया भाग

सूरत. महेश नवमी के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव में सूरत जिला माहेश्वरी सभा की देखरेख में शुक्रवार को मगोब-सणिया माहेश्वरी सभा की ओर से लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माहेश्वरी समाज के 310 सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक निखिल झंवर ने बताया कि पूरा आयोजन डिजिटल आधारित रहा और इसमें सभी प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता छह राउंड में खेली गई और देर रात तक परिणाम घोषित किए गए। इस दौरान सभा अध्यक्ष सुरेश झंवर, सचिव चैनसुख झंवर, सभा संयोजक सुनील बाहेती समेत अन्य सक्रिय रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो