scriptRECORD : 131 दिन, 131 शहर और 131 प्रशिक्षण कार्यक्रम | RECORD: 131 days, 131 cities and 131 training programs | Patrika News

RECORD : 131 दिन, 131 शहर और 131 प्रशिक्षण कार्यक्रम

locationसूरतPublished: Feb 20, 2020 09:36:36 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– सूरत के बीमा कर्मी ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में पेश किया दावा

file

RECORD : 131 दिन, 131 शहर और 131 प्रशिक्षण कार्यक्रम,RECORD : 131 दिन, 131 शहर और 131 प्रशिक्षण कार्यक्रम


सूरत. एक बीमाकर्मी ने 131 दिन तक लगातार देश के 131 अलग अलग शहरों में जाकर बीमाकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में विश्व किर्तीमान बनाने का दावा पेश किया है। हालांकि अभी तक उनके दावे को किसी कैटेगरी विशेष में मान्यता नहीं दी है, दावा विचाराधीन है। बीमाकर्मी हिमांशु जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने ‘सफल इंडिया टूर’ के नाम से इस अभियान की शुरुआत गत 1 अक्टूबर को की थी। उनका उदेश्य बीमा सलाहकारों को गौरव, सम्मान एवं प्रतिष्ठा दिलवाने का है साथ ही बीमा के महत्व को भी लोगों तक पहुंचाना है। इसमें उन्हें परिवार व देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले 10 हजार से अधिक बीमा सलाहकारों से पूरा सहयोग मिला। गुरुवार रात उन्होंने वेसू वीआइपी रोड स्थित एमडी पार्टी प्लॉट में अपना अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैनें 22 हजार किलोमीटर की यात्रा की और बीमा सलाहकारों के साथ अपने अनुभव बांटे साथ ही कई शहरों में धार्मिक, सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का भ्रमण कर काफी कुछ जाना।

ट्रेंडिंग वीडियो