scriptCorona Help: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना… | Religion does not teach to hate each other... | Patrika News

Corona Help: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…

locationसूरतPublished: Apr 12, 2020 08:01:16 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

अंकलेश्वर के अंसार मार्केट में दोनों समुदाय कर रहे एक-दूसरे का सहयोग
The two communities are collaborating with each other in Ansar Market, Ankleshwar

Corona Help: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...

जरूरतमंदों को भोजन हिंदू

भरुच. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…। कोरोना संकट के समय गीत की यह पंक्तियां अंकलेश्वर के अंसार मार्केट में साकार होती दिख रही हैं। उत्तरप्रदेश और बिहार प्रवासी बहुल इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।
Corona Help: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...
जरूरतमंदों को राशन और अन्य जरूरी चीजों का वितरण
लॉकडाउन के दौरान जब लोगों के समक्ष रोजगारी और खाद्यान संकट की स्थिति बन गई है, दोनों समाज के अग्रणी मिलकर जरूरतमंदों को राशन और अन्य जरूरी चीजों का वितरण कर रहे हैं। अंसार मार्केट के सत्यनारायण यादव, उस्मान खान समेत अन्य लोग दोनों वक्त लंगर चलाकर जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। इसके साथ ही एलएंडटी कंपनी के रिसोर्स हेड दीपेन्द्र भौमिक ने गरीब व जरूरतमंद परिवार के लोगों को भोजन कराया।
Must Read

https://www.patrika.com/ahmedabad-news/distribution-of-pure-ghee-sweets-in-four-thousand-food-packets-5994506/

https://www.patrika.com/kota-news/corona-kota-railway-team-construct-isolated-coach-5994867/

https://twitter.com/ANI/status/1249306219958931456?s=20

Corona Help: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...
पुरस्कार राशि को राहत फंड में किया दान
वांसदा. श्री प्रताप हाइस्कूल की छात्रा जयलक्ष्मी अमिकांत पटेल ने राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा ली गई प्राथमिक शिष्यवृत्ति अवार्ड जीतने पर मिली पुरस्कार राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर लोगों के लिए प्रेरक उदाहरण पेश किया है। कोरोना वायरस के कारण आई विपदा से लडऩे के लिए लोग अपनी क्षमता अनुसार रुपए दान कर रहे हैं। इसे देखते हुए वांसदा स्कूल की छात्रा ने अपनी शिष्यवृत्ति अवार्ड की राशि को दान करने का फैसला लिया और वांसदा प्रांत अधिकारी आरसी पटेल, मामलतदार एमपी पटेल की उपस्थिति में चेक सौंपा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो