scriptReservation not available in UP-Bihar trains, passengers waiting for H | यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्रियों को होली डे स्पेशल का इंतजार | Patrika News

यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्रियों को होली डे स्पेशल का इंतजार

locationसूरतPublished: Oct 13, 2022 09:17:10 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए बेलने पड़ सकते हैं पापड़

- सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग त्यौहार मनाने बड़ी संख्या में जाते हैं गांव

यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्रियों को होली डे स्पेशल का इंतजार
यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्रियों को होली डे स्पेशल का इंतजार
संजीव सिंह @ सूरत.

दीपावली व छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में मारामारी की स्थिति है। खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। 15 अक्टूबर के बाद से ही दीपावली की भीड़ शुरू हो जाएगी। इसके बाद छठ पूजा के यात्री भी बढ़ जाएंगे। आलम यह है कि घर जाने वाले यात्री कंफर्म टिकट पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग 100 से 150 के पार तक पहुंच चुकी है। हालांकि, पश्चिम रेलवे ने अब तक यूपी-बिहार समेत विभिन्न गंतव्यों के लिए दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा का इंतजार है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.