कोविड 19 के बाद पहले की तरह ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन सूरत से होकर चलने वाली करीब छह ट्रेनों का परिचालन अब तक नहीं किया गया है। पश्चिम रेलवे ने हाल में ही 19005/19006 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस, 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19425 मुंबई-नंदुरबार एक्सप्रेस, 09161 वलसाड-वडोदरा स्पेशल को चलाने की घोषणा की थी। अब पश्चिम रेलवे ने 19005/19006 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस को 8 जून से नहीं चलाने की जानकारी दी है। रेलवे ने बताया कि सूरत-भुसावल एक्सप्रेस की सेवाओं की बहाली को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। इससे पहले 8 जून से इस ट्रेन की सेवाओं को बहाल करने के लिए अधिसूचित किया गया था। इसकी सेवाओं की बहाली के संबंध में जानकारी बाद में अधिसूचित की जाएगी।
सुमन हाईस्कूल - 11 के विद्यार्थी 10वीं बोर्ड परीक्षा में चमके, तीन ए-1 वन ग्रेड में
सुमन हाईस्कूल - 11 के विद्यार्थी 10वीं बोर्ड परीक्षा में चमके, तीन ए-1 वन ग्रेड में
सूरत. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी हुए एसएससी 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में निजी स्कूलों के साथ मनपा संचालित सुमन हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नवागाम गायत्री नगर स्थित सुमन हाईस्कूल 11 के तीन विद्यार्थियों ने ए 1 ग्रेड हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।
पृथ्वीराज सुलतान चौहान ने 99.36 पर्सनेंटाइल और 93 फ़ीसदी अंक के साथ स्कूल में टॉप किया। शिवानी मधुगिरी राठौड़ ने 99.21 पर्सनेंटाइल और 92.50 फीसदी अंक के साथ दूसरा और महिमा संदीप पाटिल ने 98.98 पर्सनेंटाइल और 91.83 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के दस विद्यार्थियों ने ए 2 ग्रेड और 32 विद्यार्थियों ने बी 1 ग्रेड प्राप्त किया। स्कूल का परिणाम 69.12 फीसदी रहा।
पृथ्वीराज सुलतान चौहान ने 99.36 पर्सनेंटाइल और 93 फ़ीसदी अंक के साथ स्कूल में टॉप किया। शिवानी मधुगिरी राठौड़ ने 99.21 पर्सनेंटाइल और 92.50 फीसदी अंक के साथ दूसरा और महिमा संदीप पाटिल ने 98.98 पर्सनेंटाइल और 91.83 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के दस विद्यार्थियों ने ए 2 ग्रेड और 32 विद्यार्थियों ने बी 1 ग्रेड प्राप्त किया। स्कूल का परिणाम 69.12 फीसदी रहा।