scriptकिन्नरो ने कहा अब नहीं प्रवेश दिया तो……… | REXTILE NEWS- kinnar demands entry in textile market | Patrika News

किन्नरो ने कहा अब नहीं प्रवेश दिया तो………

locationसूरतPublished: Sep 27, 2019 09:13:02 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

टैक्सटाइल युवा बिग्रेड के साथ किन्नरो की मीटिंग,किन्नरो ने प्रवेश पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

किन्नरो ने कहा अब नहीं प्रवेश दिया तो.........

किन्नरो ने कहा अब नहीं प्रवेश दिया तो………

सूरत
कपड़़ा मार्केट में किन्नरो के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद किन्नर समुदाय की ओर से बार-बार प्रतिबंध हटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। इस सिलसिले में गुरुवार को टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड के साथ किन्नरो की मीटिंग हुई। मीटिंग के अंत में ब्रिगेड ने सभी एसोसिएशन की संमति से यह फैसला लिए जाने की बात कही।
टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललीत शर्मा ने बताया कि किन्नरो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रतिबंध के कारण उनका जीवन व्यापन मुश्किल हो गया है। कुछ वृद्ध किन्नर जो कि बीमार हैं उनके इलाज के लिए मुसीबत होने लगी है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर किन्नरो को मार्केट में प्रवेश दिया जाए। इस पर शर्मा ने उन्हें सभी मार्केट एसोसिएशन से जल्दी ही बात कर शीघ्र निराकरण लाने का आश्वासन दिया।
UNGA में आतंकवाद पर पीएम मोदी का करारा प्रहार, बोले- हमने दुनिया को युद्ध नहीं ‘बुद्ध’ दिया है

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले गोडादरा क्षेत्र में एक युवक गहेरीलाल के यहां बालक का जन्म होने पर किन्नरों ने 21 हजार रुपए मांगे थे। इस पर गेहरीलाल ने सात हजार देने की बात कही। इस दौरान किन्नरों ने उसकी पिटाई कर दी। ज्यादा चोट लगने के कारण गहेरीलाल की मौत हो गई थी।
कर्नाटक: फोन टैपिंग केस में पूर्व कमिश्नर आलोक कुमार पर कसा शिकंजा, CBI का छापा

किन्नरो ने कहा अब नहीं प्रवेश दिया तो.........
https://twitter.com/pradeepmishr_a/status/1176478317224087552?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो