-सीजन में बढ़ जाएगी वाहनों की रेलमपैल रिंगरोड कपड़ा बाजार में फिलहाल ट्रैफिक की कोई खास समस्या नजर नहीं आ रही है, लेकिन क्षेत्र के पीकटाइम शाम 5 से 8 बजे के दौरान फिर भी कुछ खास पोइंट्स पर ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चलता दिखता है। यह समस्या थोड़े ही दिनों बाद रिंगरोड कपड़ा बाजार में अधिक दिखाई देगी और उसकी वजह में मानसून की बरसात और राखी-तीज सीजन खास है। लग्नसरा सीजन की ग्राहकी मई की शुरुआत में ही पूरी हो जाने से भी ट्रैफिक की समस्या इस बार कम रही है।
-स्थाई समिति बैठक में भी उठा यह मुद्दा सूरत महानगर के हृदयस्थल के रूप में रिंगरोड कपड़ा बाजार की पहचान है और यहां से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं सूरत महानगरपालिका के समक्ष तत्काल प्रभाव से पहुंच जाती है। क्षेत्रीय यातायात समस्या व रिंगरोड फ्लाइओवर ब्रिज व रेलवे ओवरब्रिज मरम्मत व निर्माण के संबंध में गत दिनों ही स्थाई समिति की बैठक में भी चर्चा की गई और बताया गया था कि फिलहाल तो कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है, लेकिन मानसून के दौरान इसका बढऩा तय है।
-तब यहां से गुजरना हो जाएगा मुश्किल मानसून में वैसे भी रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में यातायात की समस्या रहती ही है और रिंगरोड फ्लाइओवर ब्रिज व रेलवे ओवरब्रिज के मरम्मत व निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए तो यह दिक्कत बढ़ जाएगी और तब यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाएगा।
दिनेश कटारिया, कपड़ा व्यापारी, गुडलक टेक्सटाइल मार्केट बताई थी समस्या, जल्द समाधान गत दिनों ही स्थाई समिति की बैठक में शहर के व्यस्ततम रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र की यातायात समस्या व फ्लाइओवर ब्रिज मरम्मत व रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की बात उठाई गई थी। इस मामले में जल्द ही समाधान का आश्वासन मिला है।
रश्मि साबू, सदस्य, स्थाई समिति, मनपा -नहीं है दिक्कत और ना ही आएगी रिंगरोड पर फिलहाल ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं है। मौजूदा व्यवस्था की क्षेत्रीय व्यापारी सराहना कर रहे हैं। मानसून में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी और तब तक उम्मीद है कि मरम्मत व निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।
परेश पटेल, चेयरमैन, स्थाई समिति, मनपा
-ब्रिज खुलेंगे तो राहत मिलेगी रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में दो दशक से भी ज्यादा पुराने रिंगरोड फ्लाइओवर ब्रिज की मरम्मत जारी है और वहीं सहारा दरवाजा से रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में हैं। रेलवे ओवरब्रिज और रिंगरोड फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण व मरम्मत प्रक्रिया पूरी होते ही यहां से वाहनों की आवा-जाही शुरू हो जाएगी और इससे रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में वाहनों के यातायात का दबाव भी काफी घट जाएगा। मनपा प्रशासन एक माह तक ब्रिज खुल जाने की उम्मीद जता रहा है।