दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत
बारडोली. सोनगढ़ तहसील के डोसवाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तापी जिले की सोनगढ़ तहसील के आमलगुड़ी गांव के निवासी और फिलहाल कुमकुवा निवासी दिव्येश मधु गामित (22) सूरत पेट्रोलपंप पर नौकरी करता था। ज्यादातर वो सूरत किराए के रूम पर ही रहता था। 18 अप्रैल रात को 10 बजे दिव्येश कुमकुवा उसके ससुराल आया था। वहाँ से तुरंत वापस सूरत जाने के लिए मोटर साइकिल पर निकला था। तभी व्यारा-सोनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 पर डोसवाड़ा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे दिव्येश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बारडोली. सोनगढ़ तहसील के डोसवाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तापी जिले की सोनगढ़ तहसील के आमलगुड़ी गांव के निवासी और फिलहाल कुमकुवा निवासी दिव्येश मधु गामित (22) सूरत पेट्रोलपंप पर नौकरी करता था। ज्यादातर वो सूरत किराए के रूम पर ही रहता था। 18 अप्रैल रात को 10 बजे दिव्येश कुमकुवा उसके ससुराल आया था। वहाँ से तुरंत वापस सूरत जाने के लिए मोटर साइकिल पर निकला था। तभी व्यारा-सोनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 पर डोसवाड़ा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे दिव्येश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।