सूरत

40 फीट ऊंचाई से बचाई निरीह कबूतर की जान

जानकी जीवदया केंद्र के सदस्यों व दमकल विभाग के जवानों ने 40 फीट ऊंचाई पर डोरी में फंसे कबूतर की जान बचाई

सूरतJan 18, 2020 / 09:32 pm

Dinesh Bhardwaj

40 फीट ऊंचाई से बचाई निरीह कबूतर की जान

सूरत. मकर संक्रांति भले ही बीत गई लेकिन, आसमान में उड़ी पतंगों का कहर अभी भी निरीह पक्षियों की जान के साथ खेलने से बाज नहीं आ रहा। ऐसी ही घटना में शनिवार को जानकी जीवदया केंद्र के सदस्यों व दमकल विभाग के जवानों ने 40 फीट ऊंचाई पर डोरी में फंसे कबूतर की जान बचाई है। केंद्र के हनुमान प्रजापति ने बताया कि परवत पाटिया क्षेत्र की ऋषिविहार सोसायटी से शनिवार को पहला कॉल सुबह 11 बजे करीब मिला और इसमें जी टावर के पास 40 फीट ऊंचाई पर केबल में फंसी डोर के शिकंजे में निरीह कबूतर की सांस अटकी मिली। दमकल विभाग के डुंभाल स्टेशन के जवानों के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कबूतर को सुरक्षित नीचे उतारा गया और उसका उपचार किया गया। इसके बाद फिर इसी सोसायटी से दो अन्य कॉल भी शाम तक आए और ऐसे ही डोरी में फंसे कबूतरों को बचाया गया। प्रजापति व दमकल विभाग के जवानों ने बचाव कार्रवाई के दौरान ऋषिविहार समेत अन्य आसपास की सोसायटियों से मकर संक्रांति के बाद छत, व इधर-उधर फैले तेज धार के धागे को एकत्र कर नष्ट करने की अपील की है ताकि उनमें फंसकर निरीह पक्षियों को जान गंवाने से रोका जा सकें।

आज होगा सालासर हनुमान का गुणगान
परवत पाटिया में मॉडलटाउन के पीछे मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के पीछे रविवार को श्रीसालासर हनुमान सेवा मंडल का 16वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव कार्यक्रम में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक मॉडलटाउन मानस मंडल की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी और बाद में आयोजित भजन संध्या में खलीलाबाद के गायक रोमी सरदार, फतेहाबाद की प्रविंद्र पलक, जयपुर के आशीष सोनी समेत मंडल के कलाकार बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान सालासर बाबा के शृंगारित दरबार के समक्ष अखणड ज्योत, छप्पनभोग, सवामणि आदि के आयोजन किए जाएंगे। महोत्सव के दौरान कई आमंत्रित मेहमान व बड़ी संख्या में सालासर हनुमान के भक्तगण मौजूद रहेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.