SURAT NEWS : 377 छात्राओं को बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्रवृत्ति दी
सूरतPublished: Oct 14, 2023 05:38:58 pm
- हजीरा स्थित एएमएनएस में हुआ कार्यक्रम


SURAT NEWS : 377 छात्राओं को बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्रवृत्ति दी
सूरत. दुनिया के दो प्रमुख इस्पात उत्पादक कंपनियों आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील ( एएमएनएस) के हजीरा स्थित संयुक्त उपक्रम द्वारा शुक्रवार को सीएसआर की बेटी पढ़ाओ योजना के हजीरा क्षेत्र के 377 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। पर्यावरण एवं जलापूर्ति मंत्री मुकेश पटेल, विधायक संदीप देसाई, पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर छात्राओं को सम्मानित किया।