सारोली में पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई
-दो महिलाओं समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज

सूरत. सारोली बस स्टेण्ड इलाके में शुक्रवार रात एक युवक और दो महिलाओं समेत कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्का-मुक्की तथा हाथापाई की। पूणागाम पुलिस ने सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांस्टेबल महेश अपने साथियों के साथ शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे सारोली बीआरटीएस बस स्टेण्ड के पास तैनात था। दुपहिया वाहनों पर कुछ युवक खतरनाक ढंग से ड्राइव कर रहे थे। उसने एक युवक किरीट रावल को रोका तो उसने अपशब्द कहे और नौकरी छीन लेने की धमकी की। विवाद बढऩे पर दो स्कूटर और एक मोटर साइकिल पर दो महिलाओं समेत छह जने और आ गए। उन्होंने महेश के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की। बाद में सभी फरार हो गए। महेश की शिकायत पर पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सारोली में पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई दो महिलाओं समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज