surat news : उत्तरप्रदेश व बिहार में लुटेरों की तलाश, क्राइम ब्रांच टीमें सकि्रय
सूरतPublished: Aug 17, 2023 10:00:00 pm
- सचिन क्षेत्र की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 13.26 लाख की सनसनी खेज लूट का मामला


surat news : उत्तरप्रदेश व बिहार में लुटेरों की तलाश, क्राइम ब्रांच टीमें सकि्रय
सूरत. सप्ताह पूर्व सचिन क्षेत्र की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दिन-दहाड़े हुई 13.26 लाख रुपए की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीमें उत्तरप्रदेश व बिहार में लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पांचों लुटेरों को शरण देने वाले एक ट्रक चालक के बारे में पुलिस को सुराग मिला था। उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दो लुटेरे बिहार व तीन उत्तरप्रदेश के थे। उनमें से एक ट्रक चालक का रिश्तेदार था। उन्होंने ट्रक चालक को बताया था कि वे सूरत घूमने के लिए आए है। ट्रक चालक बारडोली रोड पर जिस निर्माणाधिन बिल्डिंग में अस्थाई तौर पर रहता था। उन्हें भी वहीं पर ठहराया था। लुटेरों की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच की एक टीम उत्तरप्रेदश व दूसरी टीम बिहार रवाना हो गई। वहां उनकी तलाश जारी है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 11 अगस्त को दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पांच लुटेरों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हेलमैट और नकाब पहन कर आए लुटेरों ने तमंचे दिखा कर बैंककर्मियों और बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाया। उसके बाद बैंक से नकदी बटोर कर फरार हो गए थे। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को उनगांव से दोनों मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई थी, जो वराछा से चुराई गई थी,लेकिन लुटेरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया था।