पुलिस के मुताबिक बारडोली निवासी हिस्ट्रीशीटर भूपत वडालिया उर्फ भरत (50) ने स्नेहमुद्रा सोसायटी स्थित महेश ठक्कर के हीरा कारखाने में चोरी की थी। गत 18 जनवरी की रात को उसने कारखाने में प्रवेश कर कार्यालय से 1.80 लाख रुपए के दस तैयार हीरे चुराए थे।
जिन्हें उसने सिर्फ 25 हजार रुपए में पुणागाम साईंनगर सोसायटी निवासी मनोज बांभणिया को बेच दिया था। घटना के बाद कापोद्रा पुलिस ने अलग अलग टीमें बना कर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की जरिए छानबीन शुरू की थी।
जांच में चोरी के पीछे भूपत होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और रविवार को उसे धर दबोचा। उससे पूछताछ के बाद हीरे खरीदने वाले मनोज को गिरफ्तार कर उससे हीरे भी बरामद कर लिए। शातिर भूपत से कापोद्रा क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
चोरी के 27 मामलों में पकड़ा जा चुका है सौराष्ट्र के अमरेली जिले के अमरापर गांव का मूल निवासी भूपत शातिर चोर है। उसके खिलाफ शहर के वराछा, कापोद्रा, चौकबाजार, कतारगाम, पुणागाम व अठवालाइन्स में चोरी के 27 मामले दर्ज हो चुके है। जिनमें वह पकड़ा भी जा चुका है। जेल से छूटने के बाद से वह बारडोली में फुटपाथ पर रह रहा था। सूरत में आकर चोरी करता था।
-----------------------------
-----------------------------
हनीट्रैप मामले में एक आरोपी दो दिन के रिमांड पर सूरत. एक युवक को हनीट्रैप में फंसा कर उससे जबरन वसूली करने के मामले में उमरा पुलिस ने एक आरोपी संदीप शुक्ला को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, इस मामले में लिप्त महिला आरोपी रामलली सहादे को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अन्य दो आरोपी सूरज तिवारी व भारतगिरी गोस्वामी कोविड पॉजिटिव होने के कारण उन्हें न्यू सिविल अस्पताल के प्रिजनर वॉर्ड में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि डिंडोली श्रीहरिनगर निवासी सूरज उर्फ प्रदीप तिवारी, शिव साईंनगर निवासी संदीप शुक्ला व सरथाणा निवासी भारतगिरी गौस्वामी, वेसू सुड़ा आवास निवासी रामलली सहादे उर्फ लक्ष्मी, नेहा व एक अन्य युवती ने मिल कर पीडि़त विजय माली को हनीट्रेप में फंसाया था। उसे वेसू बुला कर एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिती में फोटो वीडियो लिए थे।
फिर पुलिस छापे का ड्रामा कर उससे 21 हजार 500 रुपए ले लिए थे। उससे और1.30 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस संबंध में विजय की शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया था।
----------------------
----------------------