-यहां शनिदेव का विशेष शृंगार
वेसू में वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम व न्यू सिटीलाइट स्थित श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर धाम में भी शनि जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सुबह से श्रद्धालुओं ने शनिदेव की पूजा-अर्चना तिल-तेल के अभिषेक से की। तेलाभिषेक के लिए मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शनि जयंती पर शनिदेव का विशेष शृंगार भी किया गया।