scriptSHARAD PURNIMA UTSAV:मार्ग में गूंजे श्रीसोमोलाई हनुमान के जयकारे | SHARAD PURNIMA UTSAV: Shreesomolai Hanuman's cheers echoed on the way | Patrika News
सूरत

SHARAD PURNIMA UTSAV:मार्ग में गूंजे श्रीसोमोलाई हनुमान के जयकारे

निशान ध्वज पदयात्रा

सूरतOct 20, 2021 / 08:55 pm

Dinesh Bhardwaj

SHARAD PURNIMA UTSAV:मार्ग में गूंजे श्रीसोमोलाई हनुमान के जयकारे

SHARAD PURNIMA UTSAV:मार्ग में गूंजे श्रीसोमोलाई हनुमान के जयकारे

सूरत. शरद पूर्णिमा के मौके पर बुधवार सुबह श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से घोड़दौडऱोड स्थित पोद्दार एवेन्यू प्रांगण से निशान ध्वज पदयात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर पहुंची और वहां पर श्रद्धालुओं ने बाबा के समक्ष निशान ध्वज अर्पित किए। इसके बाद रात्रि में भजन-कीर्तन के आयोजन हुए और खीर का भोग परोसा गया।
ट्रस्ट ने बताया कि निशान ध्वज पदयात्रा की शुरुआत सुबह पोद्दार एवेन्यू प्रांगण में निशान ध्वज पूजन के साथ की गई। इस अवसर पर अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया और बाद में 251 निशान ध्वज के साथ यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा में झांकी, बग्गी, डीजे आदि भी शामिल रहे। यात्रा में शामिल श्रद्धालु हनुमानजी महाराज के जयकारे लगाते हुए घोड़दौडऱोड से टर्निंग पोइंट, मजूरागेट, न्यू सिविल चौराहा, उधना दरवाजा, मान दरवाजा होकर रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर निशान ध्वज पदयात्रा की स्वागत आरती की गई और बाद में सभी यात्रियों ने सिद्धपीठ श्रीसोमोलाई बालाजी के चरणों में निशान ध्वज अर्पित किए। यात्रा में एसीपी अशोक चौहान, भाजपा महामंत्री किशोर बिंदल, पार्षद विजय चोमाल, रश्मि साबू, सुमन गाडिया, दिनेश राजपुरोहित आदि शामिल थे। इसके बाद रात्रि में मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय पवन मुरारका, राजू गाड़ोदिया आदि ने आसरो बालाजी म्हाने थारो…, म्हारे सिर पर है बालाजी रो हाथ…आदि भजनों की प्रस्तुति दी। मध्यरात्रि पश्चात खीर का भोग बालाजी महाराज को परोसा गया और बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
परवत पाटिया से निकली पैदल यात्रा


सूरत. आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की ओर से पैदल यात्रा का आयोजन परवत पाटिया स्थित संत श्रीखेतेश्वर सर्कल से किया गया। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर तलावड़ी स्थित संत श्रीखेतेश्वर मंदिर पहुंची। वहां पर ज्योत, आरती, प्रसाद आदि के आयोजन किए गए। इस अवसर पर राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से दीपिका राजपुरोहित का विशेष तौर पर स्वागत ललिता बारवा व मंजू बरलूट ने किया। वहीं, 75वीं यात्रा को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की जानकारी महेंद्रसिंह ने दी। इस अवसर पर प्रेमसिंह, मूलसिंह, नरपतसिंह, प्रकाश बरलूट, नरपत इंद्राणा, मदनसिंह, गंगासिंह, अर्जुनसिंह, प्रदीपसिंह, जगदीश आदि मौजूद थे।
SHARAD PURNIMA UTSAV:मार्ग में गूंजे श्रीसोमोलाई हनुमान के जयकारे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो