scriptसमंदर में तेज लहरें, डूमस में लगी भीड़ | Sharp waves in the ocean, the crowd engaged in Dums | Patrika News
सूरत

समंदर में तेज लहरें, डूमस में लगी भीड़

दिनभर के विराम के बाद मंगलवार देर रात शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बुधवार को आसमान

सूरतJul 07, 2016 / 02:48 am

मुकेश शर्मा

surat

surat

सूरत।दिनभर के विराम के बाद मंगलवार देर रात शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे। अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम के कारण समंदर में तेज लहरें उठने लगी हैं। हवा की गति भी तेज हो गई है। लहरें देखने कई लोग डूमस पहुंचे। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक शहर में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारडोली में 6, कामरेज में 6, मांडवी में 14 और मांगरोल में 6 मिमी बारिश हुई। उकाई डेम का लेवल 285.29 और कांकरापार डेम का लेवल 156.20 फीट दर्ज किया गया। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 27.4 डिग्री रहा। हवा में नमी 77 प्रतिशत और रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई।

Home / Surat / समंदर में तेज लहरें, डूमस में लगी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो