यूक्रेन से बेटियों को सुरक्षित लाने के लिए सांसद ने लिखा पत्र सिलवासा. दानह सांसद कला बेन डेलकर ने दादरा नगर हवेली की यूक्रेन में फंसी दो बेटियों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। एस जयशंकर को लिखे पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि धवनी मनीष प्रधान व खुशी अजय कुमार भंडारी यूक्रेन उज्होर्ड नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं। गुरुवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर अचानक हमले के बाद उनके परिजन टेंशन में हैं। इन्हे यूक्रेन से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए मंत्रालय को कदम उठाने की जरूरत है। सांसद ने इसके लिए विदेश मंत्रालय से फोन पर बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में भूतपूर्व सांसद मोहनभाई डेलकर एवं प्रशासक प्रफुल भाई पटेल के प्रयासों से जिले के कई लोगों की सकुशल वापसी हुई थी।