युवाओं में उसका नाम चर्चित है। इस पर क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया तो पता चला कि नवसारी जलालपोर निवासी शांता ही शीतल आंटी है। पुलिस ने उसकी टोह ली और डूमस रोड लग्जरिया ट्रेड हब के निकट संदिग्ध हालात में शांता सांघाणी व उसके पुत्र को उत्सव सांघाणी को रोका। पुलिस ने उनके स्कूटर की तलाशी तो उसमें से 235 ग्राम चरस, मोबाइल फोन व 1.13 लाख रुपए नकद बरामद हुए।

एलसीबी ने सारा सामान जब्त कर शांता के पति रमेश सांघाणी व दूसरे पुत्र दर्शन सांघाणी को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ नवसारी में अलग से एनडीपीेएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। शांता अपने संपर्को के जरिए हिमाचल से चरस मंगवाती थी और फिर सूरत व नवसारी के पोश इलाकों में युवाओं को बेचती थी। इस गोरखधंधे में उसका पति और दोनों पुत्र भी शामिल थे।
-----------------
-----------------
50 किलो गांजे के साथ पांच गिरफ्तार सूरत. महिधरपुरा पुलिस ने ट्रेन में गांजे की तस्करी करने वाले पांच जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 4.79 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक ओडिसा निवासी आरोपी टुकना गौड़ा, पपुन सेठी, शंगर गौड़ा, सुशांत गमनगा व सनातन गौड़ा मिल कर ओडिसा से गांजे की तस्करी करते थे। वे ओडिसा के गंजाम निवासी अरुण पात्र व ऋषिकेश गौड़ा से गांजा लेकर ट्रेन में सूरत आए थे। जिसे यहां बेचने वाले थे। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन इलाके से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
---------------------
---------------------