‘हिन्दुओं को आतंकी बताने वाले अब मंदिर में झुका रहे शीश’
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हिन्दुओं को आतंकी करार देने वाले तथा भगवान श्रीराम के

सूरत।केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हिन्दुओं को आतंकी करार देने वाले तथा भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी चुनाव के समय मंदिरों में शीश झुकाने लगे हैं। उनकी इस चाल को जनता बखूबी पहचान गई है, अब परिणाम के दिन उन्हें बराबर जवाब मिल जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को उधना स्थित शहर भाजपा कार्यालय में भाजपा के दक्षिण गुजरात मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास पर अंगुली उठाने वाली कांग्रेस अमेठी का विकास क्यों नहीं कर सकी, जहां कांग्रेस परिवार का पांच पीढ़ी से शासन है। अमेठी के विकास के बारे में जनता को उन्हें जवाब देना होगा। इस अवसर पर सांसद दर्शना जरदोश, मुंबई महानगर के अध्यक्ष आशीष सेलर, शहर भाजपा प्रमुख नितिन भजियावाला, भाजपा मीडिया
टीम के निरंजन झांझमेरा आदि मौजूद थे।
नवसारी में सेल्फी की होड़
विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवसारी जिले में शनिवार को स्मृति ईरानी ने गली मोहल्लों में डोर टू डोर प्रचार किया। ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी इस दौरान संवाद भी किया।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केे गुजरात चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम लिखे संदेश को मतदाताओं तक पहुंचाया। उन्होंने लोगों से चुनाव में भाजपा के समर्थन का अनुरोध किया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे से पांच बजे तक चले अभियान में वे घर घर जाकर लोगों से मिलीं। स्मृति ईरानी ने प्रीतम चौक, सिंधी कॉलोनी, शिवाजी चौक, घेलकड़ी, उत्तम पार्क और कालियावाडी समेत कई विस्तारों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ विधायक पीयूष देसाई और जिला अध्यक्ष नरेश पटेल भी मौजूद रहे।
चाय की चुस्की भी
प्रचार में निकली स्मृति ईरानी के प्रति लोगों में बहुत उत्सकुता रही। जगह-जगह उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही। गली मोहल्लों में उनके साथ बालकों से लेकर वृद्ध व महिलाओं ने बड़ी संख्या में उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। मतदाताओं के साथ स्मृति ईरानी ने भी उत्साह के साथ सेल्फी ली। इस दौरान सिंधी कैम्प के सीताराम नगर में मालधारी समाज के साथ चाय की चुस्की लेते हुए विविध विषयों पर चर्चा भी की।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज