scriptन्यू सिविल के सोनोग्राफी रूम में शॉर्ट सर्किट होने से मची भागदौड़ | Short circuit in the sonography room of New Civil created a rush | Patrika News

न्यू सिविल के सोनोग्राफी रूम में शॉर्ट सर्किट होने से मची भागदौड़

locationसूरतPublished: Jun 08, 2021 09:28:26 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सिक्यूरिटी गार्ड, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने स्थिति को काबू में किया, फिर शुरू की मशीन

न्यू सिविल के सोनोग्राफी रूम में शॉर्ट सर्किट होने से मची भागदौड़

न्यू सिविल के सोनोग्राफी रूम में शॉर्ट सर्किट होने से मची भागदौड़

सूरत.

न्यू सिविल अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी रूम में सोमवार को शॉर्ट सर्किट होने से भागदौड़ मच गई थी। अलार्म बजने के बाद सिक्यूरिटी गार्ड और वायरमैन समेत अन्य डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर परिस्थिति को काबू में कर लिया। थोड़े समय बाद मशीन फिर शुरू की गई।
न्यू सिविल अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी कमरे में सोमवार दोपहर डॉक्टर मरीज का सोनोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। एसी के बोर्ड में धुंआ निकलने से लोगों को तुंरत बाहर निकाला गया और आग लगने का अलार्म बजा दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सिक्यूरिटी गार्ड, डॉक्टर और स्टाफ ने मिलकर स्थिति को काबू में कर लिया। मरीजों को भी कुछ देर के लिए बाहर निकाल दिया गया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ देर में ही स्थिति सामान्य होने से मरीजों और स्टाफ ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो