scriptSHYAM SANSAR: सजा बाबा का दरबार, गूंजा भजनों का राग | SHYAM SANSAR: Baba's court of punishment, the melody of hymns resonate | Patrika News

SHYAM SANSAR: सजा बाबा का दरबार, गूंजा भजनों का राग

locationसूरतPublished: Jun 23, 2021 09:00:43 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

ज्येष्ठ शुक्ल द्वाद्वशी को सारोली कपड़ा बाजार स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट में बाबा श्याम का दरबार सजा

SHYAM SANSAR: सजा बाबा का दरबार, गूंजा भजनों का राग

SHYAM SANSAR: सजा बाबा का दरबार, गूंजा भजनों का राग

सूरत. ज्येष्ठ शुक्ल द्वाद्वशी बुधवार को सारोली कपड़ा बाजार स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट परिसर में बाबा श्याम का दरबार सजाकर श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजक गोयल परिवार के सुनील गोयल ने बताया कि निर्जला एकादशी के उपलक्ष में बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन ज्येष्ठ शुक्ल द्वाद्वशी बुधवार को सारोली कपड़ा बाजार स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट परिसर में किया गया। इस दौरान बाबा के शृंगारित दरबार के समक्ष स्थानीय गायक पवन मुरारका व राकेश अग्रवाल ने श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ व भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक श्रद्धालु शामिल हुए।

जेसराज को मिलेगा समाज भूषण अलंकरण


सूरत. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के सर्वोच्च अलंकरण समाज भूषण से सूरत प्रवासी व बीदासर निवासी जेसराज सेखानी को अलंकृत किए जाने की घोषणा की गई है। यह घोषणा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा ने गुरुवार को की है और बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में वर्ष 2022 में बीदासर में आयोजित होने वाले मर्यादा महोत्सव के दौरान जेसराज सेखानी को यह सर्वोच्च समाज भूषण अलकंरण प्रदान किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो