भीषण आग की घटना के बाद बिल्डिंग में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि हादसे के बाद जांच में पता चला है की बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण थे, लेकिन अपडेट नहीं पाए गए हैं। ऐसे में नोटिस जारी किया गया है। वहीं चौक बाजार थाने के निरीक्षक ने बताया कि हादसे को लेकर फिलहाल कच्ची शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई और एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आग लगने के पीछे किसी तरह की लापरवाही पता चलती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार शाम एम स्क्वेयर नाम की इमारत में बुधवार शाम लगी भीषण आग में 20 विद्यार्थियों की जान सांसत में पड़ गई थी। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
सब्जी से कॉकरोच मिलने पर राधे ढोकला सील सूरत। पनीर की सब्जी में कॉकरोच मिलने की शिकायत के बाद गुरुवार को मनपा के फूड विभाग ने नानापुरा की राधे ढोकला नाम की दुकान को सील कर दिया है।
गुरुवार को एक महिला ने फूड विभाग से शिकायत की थी कि उन्होंने राधे ढोकला से पनीर की सब्जी मंगवाई थी, जिसमें कीड़ा निकला है। फूड विभाग ने गुरुवार को राधे ढोकला में पहुंच कर कार्रवाई की। यहां से अन्य सब्जियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए और दुकान को सील कर दिया है। फूड निरीक्षक जगदीश सालुंके ने बताया की जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक दुकान बंद रहेगी। रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी। वहीं राधे ढोकला की अन्य शाखाओं में भी जांच की गई है।