लोगों का कहना है कि सूरत से सिरोही (SURAT TO SIROHI) के लिए चल रही रोडवेज बसें कोरोना काल में बंद कर दी गई थीं। पिछले दिनों सूरत में बसे सिरोही, जालोर (JALORE) क्षेत्र के प्रवासियों की स्लीपर कोच बस के नियमित संचालन की मांग पर बीती 4 जून को थी्र बाइ टू सामान्य बस शुरू की गई थी। उसे भी पिछले कुछ दिनों से अनियमित चला कर बंद कर दिया गया। सिरोही डिपो के अधिकारियों का कहना है कि बस को अपेक्षित पैसेंजर नहीं मिल रहे थे। वहीं प्रवासी लोगों का कहना है बस चलाने की रोडवेज की मंशा ही नहीं है।
लोगों का आरोप है कि लंबे रूट पर स्लीपर बस की मांग की गई थी, लेकिन सामान्य बस शुरू की गई। बस की शुरुआत ही स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के बाद ऑफ सीजन में की गई। पिछले कुछ समय से गुजरात में हो रही भारी बारिश की वजह से भी पैसेन्जरों की संख्या में कमी आई है। उनका कहना है कि ऑफ सीजन में हमेशा ऐसा होता है, लेकिन सीजन में अतिरिक्त आय भी होती है।
--------------------
--------------------
मेगा कॉम्बिंग : कोसाड़ में फिर मिले हथियार, 74 संदिग्धों को पकड़ा सूरत. अमरोली थानाक्षेत्र में स्थित कोसाड़ आवास में पुलिस ने बुधवार सुबह फिर मेगा कॉम्बिंग की। आठ चाकू समेत दस हथियार व 32 वाहन जब्त कर 74 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी वीयू गडरिया ने बताया कि पुलिस आयुक्त जोन-4 इलाके को घेरा गया और सुबह पांच बजे से नौ बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों समेत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 201 लोगों से पूछताछ की गई। इनमें से हथियारों के साथ मिले व संदिग्ध पाए गए 74 लोगों को हिरासत में लिया गया। लावारिस व बिना नम्बर प्लेट के मिले 32 वाहनों को जब्त किया गया।
-----------------------
-----------------------