सूरत

भाभी ने पीएसआई देवर की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

रांदेर पुलिस लाइन की घटना, पुलिस जांच में जुटी

सूरतSep 25, 2018 / 01:13 pm

Sandip Kumar N Pateel

भाभी ने पीएसआई देवर की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

सूरत. रांदेर पुलिस लाइन में रहनेवाले पीएसआई भरत परधाने की भाभी ने मंगलवार सुबह सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद आला अधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
 


पुलिस के मुताबिक पीएसआई भरत परधाने जोन-2 में रिडर शाखा में तैनात है। वह परिवार के साथ रांदेर पुलिस लाइन की बिल्डिंग नंबर बी-3 के फ्लैट नंबर 35 में रहता है। उनके साथ उनकी विधवा भाभी स्मीता परधाने भी रहती थी। मंगलवार स्मीता ने देवर भरत की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग और पड़ोसियों में भागदौड़ मच गई। रूम में देखा तो स्मीता खून से लथपथ पड़ी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी और रांदेर पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
 


तनाव में थी स्मीता

 


स्मीता ने आत्महत्या करने से पहले ना तो किसी को कुछ बताया और ना ही कोई सुसाइड नोट लिखा है। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले कई दिनों से तनाव में थी। हालांकि तनाव के पीछे की वजह क्यां थी यह पता नहीं चल पाया है।
 


परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ


स्मीता की आत्महत्या को लेकर रांदेर पुलिस ने स्मीता के परिजन और पड़ोसियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
 

फटकार लगाने पर फूफा और भतीजे पर हमला

 


सूरत. अभद्र शब्दों का प्रयोग करने पर फटकार लगाने गए एक युवती के भाई और फूफा पर तीन जनों ने हमला कर दिया। घटना को लेकर डूमस पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक डूमस आसपास स्ट्रीट निवासी प्रिंसकुमार दिनेश सूरती की बहन को पड़ोस में रहनेवाले पंकज गोपाल भगत ने अभद्र शब्द कहे। प्रिंस उसे फटकार लगाने गया तो पंकज, उसके भाई राकेश और चचेरे भाई उदय ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। प्रिंस के फूफा बीच-बचाव करने गए तो तीनों ने उनकी भी पिटाई कर दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.