scriptछोटे हीरा उद्यमियों ने उत्पादन घटाया | Small diamond entrepreneurs reduced production | Patrika News

छोटे हीरा उद्यमियों ने उत्पादन घटाया

locationसूरतPublished: Mar 20, 2019 05:04:02 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

आठ महीने से हीरा उद्योग में मंदी का माहौल है

file

डीटीसी की साइट सोमवार से, दाम यथावत रहने की संभावना


सूरत
हीरा उद्योग में मंदी के कारण छोटे हीरा उद्यमियों के लिए समस्या बढ़ती जा रही है। छोटे हीरा उद्यमियों ने काम के समय घटाकर उत्पादन में कटौती कर दी है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले आठ महीने से हीरा उद्योग में मंदी का माहौल है। दुबई, एन्टवर्प और मुंबई में पार्टी पलायन की घटना में सूरत और मुंबई के हीरा उद्यमियों के करोड़ो रुपए फंस गए हैं। इस साल क्रिसमस और वेलेन्टाइन डे पर भी अच्छे ऑर्डर नहीं मिलने के कारण उद्यमी निराश हैं। उद्यमियों ने क्रिसमस और वेलेन्टाइन पर अच्छा व्यापार की उम्मीद होने से बड़़े पैमाने पर उत्पादन कर रखा था, वह नहीं बिकने के कारण उन्हें स्टोक करना पड़ रहा है। बाजार में तैयार माल की डिमांड नहीं होने के कारण कट और पॉलिश्ड हीरों की कीमत भी स्थिर है। दूसरी ओर रफ हीरों की कीमत में पांट प्रतिशत तक उछाल आने के कारण व्यापारियों की लागत कीमत बढ़ गई है। हीरा उद्योग में विषम परिस्थिति के बीच कई उद्यमी बिना लाभ लिए या कम लाभ पर व्यापार कर रहे हैं और कुछ व्यापारी तो माल का स्टोक कर रहे हैं। ऐसे में छोटे व्यापारियों ने अपनी पूंजी और लगाकर माल उत्पादन करने के बजाय उत्पादन कम करना मुनासिब समझा है। कई कारखानों में छह से आठ घंटे ही उत्पादन हो रहा है। यदि परिस्थिति नहीं सुधरी को कई कारखानें बंद भी हो सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो