scriptSmall entrepreneurs should appeal to MSME Council for the stuck amount | छोटे उद्यमियों को फंसी रकम के लिए एमएसएमई काउंसिल में करें अपील | Patrika News

छोटे उद्यमियों को फंसी रकम के लिए एमएसएमई काउंसिल में करें अपील

locationसूरतPublished: May 25, 2023 08:45:43 pm

दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आयोजन में विशेषज्ञों ने दी सलाह

छोटे उद्यमियों को फंसी रकम के लिए एमएसएमई काउंसिल में करें अपील
सूरत. कई बार रकम फंसने से कारोबारी इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी के जाल में उलझ जाते हैं। दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों ने ऐसे कारोबारियों को एमएसएमई काउंसिल में अपील करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने कई नियम बनाए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.