हर घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। पिछले दिनों जो घटनाएं हुई उनमें देखा गया कि बालिकाएं अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं। एक मामले में तो पिता ही पुत्री के साथ हेवानियत भरा कृत्य कर रहा था। हमने इस संबंध में पिछले दिनों सर्वे करवाया तो लगभग सभी घटनाओं में स्मार्ट फोन में मौजूद अश्लील वीडियो क्लिप्स की बलात्कार की घटनाओं में भूमिका सामने आई।
इसके अलावा यह तथ्य भी सामने आया कि अधिकतर मामलों में मासूम बच्चियों और महिलाओं के गुनहगार उनके करीबी ही थे। संघवी ने कहा कि इस बारे में समाज को बताने का मेरा उदेश्य यह हैं कि हमें इस दिशा में भी विचार करना होगा।
----------------------
----------------------
गोडादरा से बारह वर्षीय किशोर रहस्यमय हालात में गायब सूरत. गोडादरा इलाके में घर से साडिय़ां देने के लिए गया बारह वर्षीय किशोर रहस्यमय हालात में लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोडादरा भावनापार्क सोसायटी निवासी लालसिंह राजपुरोहित का पुत्र महावीर उर्फ रमेश (12) गत 31 मार्च को सुबह सात बजे सडक़ की दूसरी तरह स्थित सोसायटी में जॉबवर्क की साडिय़ां देने के लिए निकला था।

---------------