scriptSMC will open every window of earning to increase income | आमदनी बढाने के लिए कमाई की हर खिड़की खोलेगी मनपा | Patrika News

आमदनी बढाने के लिए कमाई की हर खिड़की खोलेगी मनपा

locationसूरतPublished: Feb 23, 2023 09:18:53 pm

कोरोनाकाल में संक्रमण पर काबू पाने के लिए मनपा ने खोला था खजाना, अब आर्थिक सेहत सुधारने की कवायद, सर्कल डवलप करने वाली एजेंसी से प्रीमियम भी लेने की तैयारी, बढ़ते रेवेन्यू खर्च के अंतर को कम करना हुआ जरूरी, दूसरे विकल्पों पर भी नजर

smc
विनीत शर्मा

सूरत. सूरत मनपा का वित्त वर्ष 2023-24 का बजट आने वाले सालों के लिए बेहद खास रहने जा रहा है। कोरोना से निपटने में आर्थिक रूप से कमजोर होती जा रही मनपा के खजाने को भरने के लिए यह नई दिशा देगा। इसके लिए मनपा ने इस बार के बजट में एक नया नजरिया सामने रखा है। आय के नए स्रोत खड़े करने के लिए बजट पर चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने कई अहम सुझाव दिए थे। इन सुझावों को मनपा प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और उसके व्यावहारिक विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.