सूरत

चलती ट्रेन से तस्करों ने फेंके 42 किलो गांजा भरे बैग, पुलिस ने लपक लिए

surat news: – सूरत-उतराण रेलवे स्टेशन के बीच अल्कापुरी ब्रिज के निकट हुई घटना, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपियों की खोज
– Incident occurred near Surat-Utaran railway station near Alkapuri Bridge, police registered a case and started searching for the accused

सूरतDec 04, 2019 / 01:18 pm

Dinesh M Trivedi

चलती ट्रेन से तस्करों ने फेंके 42 किलो गांजा भरे बैग, पुलिस ने लपक लिए

सूरत. रेलवे सुरक्षा बल ने सूरत- उतराण रेलवे स्टेशन के बीच अल्कापुरी ब्रिज के निकट ट्रेन से फेंका गया ४२.२२ किलोग्राम गाजा जब्त किया है। जिसकी कीमत २ लाख ५३ हजार ३५० रुपए बताई गई है। हालांकि गांजे की तस्करी करने वाला कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया है। रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के जवान मंगलवार सुबह दस बजे सूरत व उतराण रेलवे स्टेशन के बीच गश्त पर थे। उस दौरान अल्कापुरी ओवर ब्रिज के निकट सूरत-वडोदरा पैसेन्जर चालू ट्रेन से संदिग्ध हालात में तीन बैग फेंके गए। जिन्हें गश्त कर रहे जवानों ने देख लिया। आस पास जांच की तो बैग उठाने वाला कोई नहीं मिला। जवानों ने बैग कब्जे में ले लिए और उनकी जांच की तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में रेलवे पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि तस्कर अल्कापुरी ब्रिज के आस पास के इलाके के हो सकते है। इस लिए इस क्षेत्र के संदिग्धों की पड़ताल की जा रही है।

Home / Surat / चलती ट्रेन से तस्करों ने फेंके 42 किलो गांजा भरे बैग, पुलिस ने लपक लिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.