scriptअब तक 67 उम्मीदवारों ने भरे 90 परचे | So far 90 candidates filled 90 candidates | Patrika News

अब तक 67 उम्मीदवारों ने भरे 90 परचे

locationसूरतPublished: Nov 21, 2017 05:06:06 am

सूरत जिले की 16 विधानसभा सीटों के लिए अब तक 67 उम्मीदवार 90 नामांकन भर चुके हैं। मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है। सोमवार को भाजपा के 9, कांग्र

So far, 90 candidates filled 90 candidates

So far, 90 candidates filled 90 candidates

सूरत।सूरत जिले की 16 विधानसभा सीटों के लिए अब तक 67 उम्मीदवार 90 नामांकन भर चुके हैं। मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है। सोमवार को भाजपा के 9, कांग्रेस के 3 और अन्य 64 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे।

सूरत जिले पर चुनाव का रंग छा गया है। सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी , जेडी-यू, शिवसेना, भारतीय बहुजन कांग्रेस, युवा सरकार, ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर, बहुजन समाज पार्टी, स्वतंत्र भारत सत्याग्रह पार्टी और कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। ओलपाड से भाजपा के मुकेश पटेल ने 4, भाजपा के योगेश पटेल ने दो, एनसीपी के किशोर संघाणी ने तीन नामांकन भरे। मांगरोल से भाजपा के गणपत वसावा ने 4 और भाजपा से शांतिलाल वसावा ने एक नामांकम भरा। मांडवी से भाजपा के प्रवीण चौधरी और अनिल वसावा तथा कांग्रेस के आनंद चौधरी ने नामांकन दर्ज किया।

सूरत-पूर्व के कांग्रेस के नितिन भरुचा और शफी जरीवाला ने नामांकन भरा। वराछा रोड से भाजपा के कुमार कानानी ने 4 और भाजपा के रमेश लाठिया ने दो नामांकन भरे। सूरत-पश्चिम से भाजपा के पूर्णश मोदी और प्रवीण पटेल ने नामांकन भरा। बारडोली से भाजपा के ईश्वर परमार ने दो नामांकन भरे। इसके अलावा 51 अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे।

घोड़े पर पहुंचा निर्दलीय

उधना सीट के लिए फतेहलाल चौहाण ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा। वह राजस्थान के राजसमंद जिले की आमेट तहसील का रहने वाला है। वह पांडेसरा से घोड़े पर सवार होकर अठवा लाइंस के नामांकन कार्यालय पहुंचा।

कांग्रेस उम्मीदवारों ने खामोशी से भरा नामांकन

एक ओर भाजपा के उम्मीदवार रैली और जन समर्थन के साथ नामांकन भरने पहुंचे, दूसरी ओर सूरत-पूर्व के कांग्रेस उम्मीदवार नितिन भरुचा और शफी जरीवाला खामोशी से नामांकन भरने आए। मांडवी से कांग्रेस के आनंद चौधरी ने भी नामांकन भरा।

अब तक के नामांकन
विधानसभा सीट भाजपा कांग्रेस अन्य
1५५-ओलपाड ०६ – ०5
156-मांगरोल (एसटी) 05 – –
157-मांडवी (एसटी) 02 01 04
158-कामरेज – – 06
159-सूरत-पूर्व – 02 04
160-सूरत-उत्तर – – ०१
161-वराछा रोड 06 – ०4
162-करंज – – 05
163-लिंबायत – – 12
164-उधना – – ०4
165-मजूरा – – 02
166-कतारगाम – – 07
167-सूरत-पश्चिम 02 – 04
168-चौर्यासी – – 07
169-बारडोली (एसटी) 02 – 01
170-महुआ (एसटी) – – –
कुल 2३ 03 64

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो