scriptSOCIAL PRIDE NEWS: 16 जनों के अंधकारमय जीवन में फैलेगा उजियारा | SOCIAL PRIDE NEWS: Light will spread in the dark lives of 16 people | Patrika News

SOCIAL PRIDE NEWS: 16 जनों के अंधकारमय जीवन में फैलेगा उजियारा

locationसूरतPublished: Jan 21, 2022 08:45:45 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-शहर में आठ नेत्रदाताओं के परिजनों का समाज हित में बड़ा फैसला, अंत्येष्टि कर्म से पहले नेत्रदान का हुआ सद्कर्म

SOCIAL PRIDE NEWS: 16 जनों के अंधकारमय जीवन में फैलेगा उजियारा

SOCIAL PRIDE NEWS: 16 जनों के अंधकारमय जीवन में फैलेगा उजियारा

सूरत. समाज के प्रति सच्ची सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति अपने निधन के बाद भी समाज सेवा का सिलसिला जारी रख सकता है। ऐसे ही समाज के शुभचिंतक आठ जनों की मृत्यु के बाद भी उनकी आंखें किन्हीं के अंधियारे जीवन में उजाला फैला सकेगी। यह उजाला लोकदृष्टि चक्षुबैंक को इन आठ जनों के मरणोपरांत नेत्रदान से फैलने की उम्मीद प्रबल हुई है। देशभर में जारी कोर्नियल अंधत्व मुक्त भारत अभियान में लोकदृष्टि चक्षुबैंक के साथ रेडक्रॉस ब्लड सेंटर, लायन्स क्लब ऑफ सूरत ईस्ट आदि संस्थाओं की सक्रियता भी बनी हुई है।
नेत्रदान ग्रहण करने में सूरत ही नहीं बल्कि गुजरात की अव्वल लोकदृष्टि चक्षुबैंक के प्रमुख डॉ. प्रफुल्ल शिरोया ने बताया कि रक्तदान के समान नेत्रदान के प्रति हमारा समाज अब बेहद जागरूक हो गया है। उसी का परिणाम है कि मरणोपरांत नेत्रदान का सिलसिला शहर व आसपास में सदैव बना रहता है। बीते एक-दो दिन में ही चक्षुबैंक ने आठ जनों के मरणोपरांत नेत्रदान ग्रहण किए हैं। देशभर में जारी कोर्नियल अंधत्व मुक्त भारत अभियान में लोकदृष्टि चक्षुबैंक के साथ रेडक्रॉस ब्लड सेंटर, लायन्स क्लब ऑफ सूरत ईस्ट आदि संस्थाओं की सक्रियता भी बनी हुई है। बीते दिनों में आठ जनों के मरणोपरांत उनके परिजनों की सहमति से नेत्रदान प्राप्त करने में डॉ. शिरोया के अलावा दिनेश पटेल, डॉ. भावेश शिंगाळा, डॉ. राजकिशोर बेहरा, डॉ. जयसुख डाबरा, डॉ. रमेश हिंगू, किशोर पांडव, किशोर बारिया आदि सक्रिय रहे।
-इन्होंने किया मरणोपरांत नेत्रदान

1. नाना वराछा निवासी समझूबेन शामजी हीरपरा
2. भटार रोड निवासी गीतादेवी साबू
3. वेसू निवासी सविताबेन प्रमोद शाह
4. रांदेर निवासी भगवतीबेन पुरुषोत्तम लाड
5. कतारगांव निवासी नानजीभाई देवजी बारिया
6. उत्राण निवासी ठाकरशीभाई हरजी गाबाणी
7. अलथान निवासी गोविंदभाई कल्याण सवैया
8. वराछा निवासी विजयाबेन मनसुख लखाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो