scriptSOCIAL PRIDE NEWS: सेवा की सुगंध चहुंओर, बचे नहीं कोई ठौर | SOCIAL PRIDE NEWS: The aroma of service is all around, no one left | Patrika News

SOCIAL PRIDE NEWS: सेवा की सुगंध चहुंओर, बचे नहीं कोई ठौर

locationसूरतPublished: May 18, 2021 08:53:18 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-प्रवासी राजस्थानी केवल राजस्थान तक सीमित नहीं, अन्य राज्यों में भी पहुंचा रहे हैं कोरोना प्रभावितों को सेवा सुविधा

SOCIAL PRIDE NEWS: सेवा की सुगंध चहुंओर, बचे नहीं कोई ठौर

SOCIAL PRIDE NEWS: सेवा की सुगंध चहुंओर, बचे नहीं कोई ठौर

सूरत. कोरोना प्रभावित राजस्थान में सेवा की सुगंध चहुंओर फैलाने में सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानी कोई कसर नहीं छोड़ रहे और अब यह सेवा संस्कार की झलक देश के अन्य राज्यों में भी शहर में सक्रिय सेवाभावी समाज ने दिखानी प्रारम्भ कर दी है। इनमें पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, बिहार आदि प्रदेश शामिल है।
कोरोना महामारी की भयावह दूसरी लहर का असर अब सूरत में धीरे-धीरे घटता जा रहा है, लेकिन पड़ौसी राज्य राजस्थान में महामारी लोगों पर कहर बरपा रही है। सरकार-प्रशासन के संसाधन प्रदेश में महामारी के सामने बौने हो गए हैं और ऐसे हालात में अपनों की पीड़ा को दूर करने में वस्त्रनगरी सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानी समाज ने आगे कदम बढ़ाए हैं। इसमें जहां युवा कपड़ा उद्यमी कैलाश हाकिम और राधे-राधे ग्रुप की ओर से कर्मभूमि से जन्मभूमि चलो गांव की ओर…अभियान छेड़ा गया है वहीं, अग्रवाल समाज ट्रस्ट ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में कोरोना प्रभावितों तक सेवा सुविधा पहुंचाने का संकल्प लिया है। ट्रस्ट के सेवा संकल्प ने अब राजस्थान की सीमा को पार कर देश के अन्य प्रदेशों में भी कोरोना प्रभावितों के बीच सेवा सामग्री पहुंचाने का सिलसिला प्रारम्भ कर दिया है।
-राजस्थान में यहां-यहां पर

राजस्थान के कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अग्रवाल समाज ट्रस्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, ऑक्सीजन रेगूलेटर, ऑक्सीजन मास्क पहुंचाने का सिलसिला तेज कर दिया है। राजस्थान में ट्रस्ट सीकर जिले में राजस्थान सरकार आपदा प्रबंधन समिति, श्रीअग्रवाल समाज प्रन्यास, लायंस क्लब सीकर कल्याण, सेवक सेवा समिति, श्रीअग्रसेन सेवा समिति, फतेहपुर, मूकबधिर मंदबुद्धि बालक आवासीय विद्यालय, खाटूश्यामजी, श्रीअग्रवाल पंचायत समिति व कार्यालय इंसिडेंट कमांडर, लक्ष्मणगढ़, कार्यालय इंसीडेंट कमांडर, नीमकाथाना, कार्यालय ग्राम पंचायत ठिमोली, फतेहपुर, अग्रवाल सेवा मंडल ट्रस्ट रामगढ़-शेखावाटी, अग्रवाल समाज खंडेला, अग्रवाल सेवा ट्रस्ट, लोसल, कार्यालय ग्राम पंचायत, नेछवा, अग्रवाल समाज समिति, झुंझुनूं, श्रीअग्रवाल समाज समिति, उदयपुरवाटी, चिड़ावा कोविड रिलीफ सेंटर, श्रीअग्रसेन सेवा समिति, मुकुंदगढ़, चुरु जिले में अग्रवाल सेवा समिति, साहवा, श्रीअग्रवाल सम्मेलन, सुजानगढ़, अखिल भारतीय युवा सम्मेलन, तारानगर, जयपुर जिले में शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था व श्रीअग्रवाल समाज किशनगढ़-रेनवाल, नागौर जिले में श्रीअग्रवाल सभा, लाडनूं, अलवर जिले में श्रीमहादेव प्रसाद अग्रवाल चेरिटी ट्रस्ट, अजमेर जिले में अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शिक्षण संस्था, पुष्कर, के अलावा पश्चिम बंगाल में पूर्वांचल नागरिक परिषद, कोलकाता, पोस्टा बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन, कोलकाता, चंपाधाम ग्राम पंचायत, तारकेश्वर, हुगली, उत्तरप्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच, वाराणसी, बिहार में श्रीढाढं़ण सती सत्संग समिति, मुजफ्फरपुर के अलावा सूरत में पाटीदार समाज भवन व सिविल अस्पताल शामिल है।
RAJASTHAN LOCKDOWN EFECT: सात सौ बसों के थम जाएंगे पहिए
-लक्ष्मणगढ़ जम्बो सिलेंडर भेजे

कर्मभूमि से जन्मभूमि चलो गांव की ओर…अभियान के तहत राजस्थान के सीकर जिले में स्थित लक्ष्मणगढ़ कस्बे में मंगलवार को पांच जम्बो सिलेंडर भेजे गए हैं। इस संबंध में अभियान में सक्रिय कैलाश हाकिम व मनपा आरोग्य समिति के उपाध्यक्ष विजय चौमाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही 15 सिलेंडर लक्ष्मणगढ़ भेजे गए थे। इसके बाद मंगलवार को वहां के एसडीएम ने पांच जम्बो सिलेंडर की मांग रखी तो उसके बाद यह पांच जम्बो सिलेंडर लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना किए गए हैं। इससे पहले लक्ष्मणगढ़ के लिए 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सेनेटाइजर समेत अन्य सामग्री भेजी गई थी।
SOCIAL PRIDE NEWS: सेवा की सुगंध चहुंओर, बचे नहीं कोई ठौर
-सूरत-राजस्थान के बीच पांच गाडिय़ां दौड़ रही

कर्मभूमि से जन्मभूमि चलो गांव की ओर…अभियान के तहत राजस्थान के झुंझुनूं जिले समेत अन्य स्थानों पर महज 5-6 दिन में ही छह सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा चुके हैं और इनके परिवहन कार्य में राधे-राधे ग्रुप के पांच वाहन सूरत-राजस्थान के बीच दौड़ रहे हैं। इस संबंध में कैलाश हाकिम ने बताया कि एक गाड़ी ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर लेकर जाती है तो दूसरी खाली सिलेंडर सूरत लेकर आती है। हर दूसरे-तीसरे दिन सूरत से ऑक्सीजन भरे डेढ़ सौ सिलेंडर राजस्थान पहुंचाए जा रहे हैं।
SOCIAL PRIDE NEWS: सेवा की सुगंध चहुंओर, बचे नहीं कोई ठौर
-चुरु जिला कलक्टर को सौंपी सामग्री

राजस्थान के चुरु जिला कलक्टर को कोरोना प्रभावित क्षेत्र में मरीजों के उपचार में सहयोगार्थ सूरत की संस्था सवेरा फाउंडेशन ने पांच सौ ऑक्सीजन मास्क भेजे हैं। इस संबंध में फाउंडेशन के संयोजक बबलू मलिक ने बताया कि चुरु स्थित राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क की कमी को ध्यान में रख कौम तेलियान वेलफेयर सोसायटी के पास सूरत से पांच सौ ऑक्सीजन मास्क भेजे गए, जिन्हें सोसायटी के पदाधिकारियों ने चुरु जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा को सौंपे। अस्पताल प्रशासन की मांग पर 20 ऑक्सीजन रेगूलेटर भी भिजवाए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो