-कब कहां पर होंगे रक्तदान शिविर 25 फरवरी शुक्रवार को रक्तदान शिविर के आयोजन रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित मिलेनियम मार्केट व न्यू टेक्सटाइल मार्केट, सहारा दरवाजा स्थित एपीएमसी कृषि बाजार, मजूरागेट स्थित आईटीसी बिल्डिंग, भटार रोड स्थित राजहंस ओलम्पिया व अडाजण स्थित प्राइम आर्केड परिसर इन सात स्थलों पर किए जाएंगे।
इसके बाद रविवार 27 फरवरी को शहर के पांच स्थल पर शिविर आयोजन होंगे और इनमें अलथान स्थित रामेश्वर ग्रीन, वेसू स्थित स्वास्तिक एज्युकेशन, अलथान स्थित आशीर्वाद एन्कलेव, अमरोली स्थित महावीर भवन व वराछा रोड स्थित लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र शामिल है।
इसके बाद रविवार 27 फरवरी को शहर के पांच स्थल पर शिविर आयोजन होंगे और इनमें अलथान स्थित रामेश्वर ग्रीन, वेसू स्थित स्वास्तिक एज्युकेशन, अलथान स्थित आशीर्वाद एन्कलेव, अमरोली स्थित महावीर भवन व वराछा रोड स्थित लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र शामिल है।