सहायक पुलिस आयुक्त आरएल मावानी ने बताया कि पारदी कनदे सुरेशभाई की चाल निवासी शहाबुद्दीन ने पड़ोस में रहने वाले 11 वर्षीय आयुष की हत्या कर दी। शहाबुद्दीन पिछले कुछ समय से आयुष की माता को परेशान कर रहा था। वह उसकी माता पर जबरन प्रेम संबंध रखने के लिए कह रहा था, लेकिन उसकी माता ने इनकार कर दिया था। इस बात से नाराज होकर शहाबुद्दीन ने आयुष की हत्या का प्लान बनाया।
वह दोपहर में आयुष के स्कूल गया और उसे अपने कमरे पर ले आया। उस समय बगल के कमरे में रहने वाले आयुष के माता पिता काम पर गए हुए थे। कमरे में लाने के बाद उसने किसी ठोस पदार्थ से आयुष के सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। फिर शव कमरे में ही छोड़ कर फरार हो गया।
उसके कमरे से शव बरामद होने पर परिजनों ने सचिन पुलिस को खबर की। आयुष शहाबुद्दीन को जानता था इसलिए वह स्कूल से उसके साथ चला आया। जब शहाबुदीन उसे लेने गया तो उसने प्रिंसिपल को बताया था कि वह उसके अंकल है।
चाकू से हमला कर तीन हजार लूटे, दो गिरफ्तार सूरत. डिंडोली ओवर ब्रिज के पास एक किशोर पर चाकू से हमला कर तीन हजार रुपए लूटने के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेश डोडिया व ख्वाजा ने मिल कर नवागाम अंबिकानगर निवासी हिमांशु मौर्या पर हमला किया था। हिमांशु अयोध्यानगरी सोसायटी के पास से गुजर रहा था।
उस दौरान दोनों ने उसे डराया धमकाया और उसकी पीठ मे चाकू से वार कर रुपए लूट लिए और फरार हो गए थे। शिकायत मिलने पर दोनों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।
---------------
---------------