scriptसोनगढ़ ठहरेगी बान्द्रा-पालिताना एक्सप्रेस | Songarh will be Bandra-Palitana Express | Patrika News

सोनगढ़ ठहरेगी बान्द्रा-पालिताना एक्सप्रेस

locationसूरतPublished: Oct 15, 2019 09:44:04 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पालीताना-बान्द्रा एक्स. के समय में आंशिक बदलाव

सोनगढ़ ठहरेगी बान्द्रा-पालिताना एक्सप्रेस

सोनगढ़ ठहरेगी बान्द्रा-पालिताना एक्सप्रेस

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने 09027 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन को सोनगढ़ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। वहीं ट्रेन सं. 09028 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के रवाना होने के समय में संशोधन किया है।

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन सं. 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चलाने की घोषणा की है। अब इस विशेष ट्रेन को सोनगढ़ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। ट्रेन सं. 09027 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 3.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 5.30 बजे पालिताना पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 09028 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन गुरुवार को पालिताना से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 9.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, बोटाद, ढोला जं., सोनगढ़ एवं सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं ट्रेन सं. 09028 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के रवाना होने के समय में संशोधन किया है। 09028 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पालिताना से 07.40 बजे के बजाय अब 7.35 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन रात 9.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 2 जनवरी तक चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो