scriptबान्द्रा और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन | Special train between Bandra and Bikaner | Patrika News

बान्द्रा और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन

locationसूरतPublished: Dec 31, 2019 09:06:44 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

ट्रेन की बुकिंग 31 दिसम्बर से शुरू

बान्द्रा और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन

बान्द्रा और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन,बान्द्रा और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन,बान्द्रा और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए विशेष ट्रेन के दो फेरे विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन की बुकिंग 31 दिसम्बर से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि 04703 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 31 दिसम्बर को बीकानेर से सुबह 8.40 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में 04704 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से एक जनवरी को 12.15 बजे रवाना होगी और अगली दोपहर 2.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ृबोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, नागौर तथा नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी।


तेरह ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

पश्चिम रेलवे ने एक जोड़ी ट्रेन में स्थाई तौर पर तथा 12 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। सूत्रों ने बताया कि 11104/11103 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक एसी 2 टियर, दो एसी 3 टियर एवं पांच शयनयान डिब्बे स्जोड़े जाएंगे। यह डिब्बे बांद्रा टर्मिनस से 8 जनवरी तथा झांसी से 6 जनवरी से जुड़ेंगे।
12490/12489 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में दादर से 5 से 29 जनवरी तक तथा बीकानेर से 4 से 28 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22474/22473 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बान्द्रा से 7 से 28 जनवरी तक तथा बीकानेर से 6 से 27 जनवरी तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर एसी सुपरफास्ट में हिसार से 2 से 30 जनवरी तक और कोयम्बटूर से 4 जनवरी से एक फरवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा।
14806/14805 बाड़मेर-यशवंतपुर एसी सुपरफास्ट में बाड़मेर से 3 से 31 जनवरी तक तथा यशवंतपुर से 6 जनवरी से 3 फरवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 12940/12939 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 4 से 28 जनवरी तक और पुणे से 5 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जयपुर-उदयपुर तथा इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो