सूरत

Sports complex स्पोट्र्स संकुल की चारदीवारी नदी में गिरी

लोगों ने उठाए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

सूरतAug 10, 2020 / 06:07 pm

विनीत शर्मा

स्पोट्र्स संकुल की चारदीवारी नदी में गिरी

बारडोली. बारडोली नगरपालिका के तलावड़ी मैदान में 18 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे स्पोट्र्स संकुल की कम्पाउंड वाल मिंढोला नदी में गिर गई। लोगों का आरोप है कि निर्माण में गुणवत्ता से समझौते के कारण ऐसा हुआ है।
बारडोली नगरपालिका ने तलावड़ी मैदान को अत्याधुनिक स्पोट्र्स संकुल में तब्दील करने का काम शुरू किया है। 18 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे संकुल में आउटडोर और इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। मिंढोला नदी के किनारे तैयार हो रही संकुल की कम्पाउंड वाल सामान्य बारिश में ही टूट गई। हादसे के बाद निर्माण की गुणवत्ता पर सवाला उठे तो नगरपालिका के कंसल्टेंट गुणवंत तलावीया ने तेज बहाव को इसकी वजह बताया। पालिका के मुख्य इंजीनियर पंकज पटेल ने बताया कि एजंसी ने आधी दीवार बनाने के तुरंत बाद एक साथ ज्यादा मिट्टी डाल दी थी। बारिश में मिट्टी के दबाव बढ़ा तो दीवार गिर गई। पटेल ने कहा कि एजेंसी को नोटिस देकर उसके खर्च से ही दीवार को दोबारा बनाने के लिए कहा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.