सूरत

Sports tournament; यहां जुटे है एक हजार चेस के खिलाड़ी

सूरत की एल.पी.सवाणी स्कूल में सीबीएसई वेस्ट जोन चेस टुर्नामेन्ट का आयोजन

सूरतOct 12, 2019 / 10:16 pm

Sandip Kumar N Pateel

Sports tournament; यहां जुटे है एक हजार चेस के खिलाड़ी

सूरत । इन दिनों सूरत में देश के तीन राज्यों के एक हजार से अधिक चेस के खिलाडिय़ों का सूरत में जमावड़ा है। सभी सीबीएसई (CBSE) स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स कम्पिटिशन (Sports compition) 2019-20 अंतर्गत वेस्ट जोन चेस टुर्नामेन्ट (Sports tournament) में हिस्सा लेने सूरत पहुंचे है। वेसू स्थित एल. पी. सवाणी स्कूल में चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
इस संदर्भ में एल. पी. सवाणी स्कूल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र सवाणी ने बताया कि 10वीं से 13वीं अक्टूबर तक आयोजित इस टुर्नामेन्ट का उद्घाटन गुरुवार 10 अक्टूबर शाम 5 बजे आमंत्रित मेहमानों के हाथों किया गया और 13वीं अक्टूबर तक इस टुर्नामेन्ट चलेगा। उदघाटन के अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी (Education officer), वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी (VNSGU) के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डेविड पौल उपस्थित थे। टुर्नामेन्ट में गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan) और मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की स्कूल के 950 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया है। उनके बीच कड़ी टक्कर देखने मिल रही है। 13 अक्टूबर को टुर्नामेन्ट का समापन होगा।
सूरत की एल.पी.सवाणी स्कूल में सीबीएसई वेस्ट जोन चेस टुर्नामेन्ट का आयोजन
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.