scriptसूरत-मुम्बई के बीच पटरी पर लौटा रेल यातायात | START Surat-Mumbai Rail Trafik | Patrika News

सूरत-मुम्बई के बीच पटरी पर लौटा रेल यातायात

locationसूरतPublished: Sep 06, 2019 10:01:09 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पांच गाडिय़ां रद्द, कुछ के रूट बहाल

सूरत-मुम्बई के बीच पटरी पर लौटा रेल यातायात

सूरत-मुम्बई के बीच पटरी पर लौटा रेल यातायात

सूरत.

मुम्बई में बारिश का जोर घटने से सूरत-मुम्बई रेल यातायात पटरी पर लौट आया है, लेकिन ट्रेनों को रद्द करने का सिलिसला गुरुवार को भी जारी रहा। पश्चिम रेलवे ने पांच गाडिय़ां रद्द कर दीं, जबकि मार्ग परिवर्तित कुछ ट्रेनों को पुन: उनके निर्धारित मार्ग से चलाया गया।
मुम्बई में विरार और वसई रोड के बीच 36 घंटे में हुई 500 एमएम तथा नालासोपारा के पास 120 एमएम बारिश से बुधवार को रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया था। इसके कारण सूरत से मुम्बई की ओर रवाना हुई ज्यादातर ट्रेनों को वलसाड, वापी, दहानु रोड, पालघर, विरार समेत अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा था। हालांकि शाम सात बजे के बाद धीमी गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया था। पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को पांच गाडिय़ां रद्द कीं।
इनमें 22950 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22918 हरिद्वार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 12922 सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी, 12921 मुम्बई-सूरत फ्लाइंग रानी, 59045 बान्द्रा-वापी पैसेंजर शामिल है। 12926 अमृतसर-बान्द्रा पश्चिम एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द की गई है।
इसके अलावा 12431 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस, 19577 तीरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया था। रूट सामान्य होने पर इन सभी ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि रैक नहीं होने के कारण कुछ गाडिय़ां रद्द हुई हैं। कुछ गाडिय़ां पन्द्रह मिनट से दो घंटे की देर से चल रही हैं। लम्बी दूरी की ट्रेनों को सामान्य होने में एक-दो दिन लगेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो