scriptशराब और रुपए लेने से दूर रहें मतदाता | Stay away from taking liquor and rupees | Patrika News

शराब और रुपए लेने से दूर रहें मतदाता

locationसूरतPublished: Apr 18, 2019 10:20:26 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

चुनाव को लेकर प्रशासन की चाल मालिकों के साथ बैठक

patrika

शराब और रुपए लेने से दूर रहें मतदाता


दमण. जिला कलक्टर ने चाल मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव के समय सहयोग करने को कहा। स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में 300 से अधिक चाल मालिक एवं सहयोगी उपस्थित थे। बैठक में प्रशासन की ओर से रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार, उपकलक्टर चार्मी पारेख, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि चुनाव के समय चाल मालिकों से सहयोग मिलता रहा है और आशा है कि आगे भी सहयोग मिलेगा। मतदान के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से शराब एवं नकदी बांटने जैसे कार्य हो सकते हैं, ताकि मतदाता प्रभावित हों। इन बातों से दूर रहें और प्रशासन को सहयोग करंे। चाल में रहने वालों का वेरीफिकेशन होना चाहिए और उनके पास आधारकार्ड या अन्य कोई परिचय पत्र होना चाहिए। बाहर से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति चाल में नहीं ठहरे जो चुनाव के समय वातावरण को बिगाडऩे का कार्य करे। दमण में 300 से अधिक चाल हैं, जिसमें हजारों श्रमिक परिवार रहते हैं।
सरपंच, उपसरपंच सहित पांच पर गाज
सिलवासा. चुनाव मौसम में एक दल से दूसरे दल में नेताओं का आना-जाना बढ़ जाता है। 6 बार सांसद रह चुके मोहनभाई डेलकर के कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुक्त होने के बाद उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी में विभिन्न लाभदायक पदों पर कार्यरत हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य विक्रम परमार ने अनुशासनात्मक व पार्टी विरोधी गतिविधि को देखते हुए दो सरपंच, एक उप सरपंच तथा दो ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सस्पेंड कर दिया है। परमार ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। पार्टी का पूरा काम कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी ही देख रही है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण खानवेल ग्राम पंचायत सरपंच अनीताबेन वाघेरा, उप सरपंच मारिया नवसा विलात, खरड़पाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच पातलिया रडिय़ा, किलवणी पंचायत सदस्य प्रवीण नामकुडिय़ा व जगन दिनकर को सस्पेंड किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो