scriptCOPY : साड़ियों की डिजाइन चुरा कर सस्ते में बेचते थे माल | Steal designs of sarees and sell them cheaply in surat | Patrika News

COPY : साड़ियों की डिजाइन चुरा कर सस्ते में बेचते थे माल

locationसूरतPublished: Nov 30, 2020 09:44:49 am

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– महिला समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्जCase filed against three people including woman in salabatpura

COPY : साड़ियों की डिजाइन चुरा कर सस्ते में बेचते थे माल

COPY : साड़ियों की डिजाइन चुरा कर सस्ते में बेचते थे माल

सूरत. साडिय़ों की डिजाइन चुरा कर वैसा ही माल तैयार कर सस्ते दामों में बेचने के आरोप में सलाबतपुरा पुलिस ने एक महिला समेत तीन कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि गोडादरा सम्राट इंडस्ट्रियल एरिया निवासी वेदप्रकाश जैन, सुमित जैन व रितू जैन मिलकर वेसू श्यामविला अपार्टमेंट निवासी कपड़ा कारोबारी नितीन पुत्र सुभाष गर्ग की फर्म के डिजाइन चुराते थे। वे उनकी साडिय़ों की डिजाइन चुरा कर रिंग रोड कोहिनूर मार्केट स्थित रूहिक्स फैशन फेब्रिक्स नामक अपनी फर्म में वैसी ही हल्की गुणवत्ता की साडिय़ां तैयार करते थे। अपने आर्थिक लाभ के लिए उन्हें सस्ते दामों में बेच कर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करते थे। इस बारे में पता चलने पर पहले उन्हें चेतावनी दी गई। फिर भी उन्होंने डिजाइन चोरी करना बंद नहीं किया। इस पर नितिन ने सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

स्टोर से आइपेड चोरी
सूरत. सरथाणा क्षेत्र के दीपकमल मॉल स्थित स्टोर में खरीदारी के बहाने घुसे दो युवक 72 हजार रुपए का आइपेड चुरा कर ले गया। पुलिस के मुताबिक चोरी गत 26 नवम्बर को हुई। दो अज्ञात युवक खरीददारी के बहाने अंदर आए। उन्होंने अलग-अलग उपकरण देखे, फिर मौका देख कर एक आइपेड चुरा लिया और फरार हो गए। बाद में इस बारे में पता चलने पर स्टोर के प्रबंधक राहुल सिंह ने सरथाणा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो