scriptपरीक्षा केन्द्र के बदले विद्यार्थी पहुंच गए अस्पताल | Patrika News
सूरत

परीक्षा केन्द्र के बदले विद्यार्थी पहुंच गए अस्पताल

8 Photos
6 years ago
1/8

सूरत के मांडवी तहसील के जामकुई गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को मांडवी ले जाने के लिए कोई और वाहन नहीं मिला तो सामान ढोने वाली पिक-अप वैन में चढ़ा दिया गया। लिमधा गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

2/8

एम्बुलेंस से २९ घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।

3/8

गंभीर रूप से घायल छात्रों को बारडोली के सरदार स्मारक अस्पताल में भर्ती किया गया।

4/8

हादसे का शिकार बच्चे मांडवी तहसील के जामकुई गांव की सरकारी माध्यमिक विद्यालय के हैं।

5/8

छात्रों को सरकारी प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए पिक-अपवैन में मांडवी ले जाया जा रहा था।

6/8

छात्रों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद छात्र-छात्राओं को वैन से बाहर निकाला गया।

7/8

24 छात्रों को मांडवी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। गाइड लाइन के बावजूद बच्चों की सुरक्षा पर लापरवाही।

8/8

हादसे की जानकारी मिलने के बाद केबिनेट मंत्री ईश्वर परमार अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों से मिले।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.