scriptFIRE IN SURAT : स्टाइलिश ढंग से बना ए ब्लॉक पूरी तरह तबाह, मलबे में बदल गईं 175 दुकानें | Stylishly built A block completely destroyed, 175 shops IN RAGHUVIR CE | Patrika News

FIRE IN SURAT : स्टाइलिश ढंग से बना ए ब्लॉक पूरी तरह तबाह, मलबे में बदल गईं 175 दुकानें

locationसूरतPublished: Jan 23, 2020 02:09:18 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

 
FIRE IN raghuvir celeium of saroli SURAT
Stylishly built A block completely destroyed, 175 shops in raghuvir celeium center saroli surat
– रघुवीर सीलियम मार्केट की भीषण आग 38 घंटे बाद पूरी तरह बुझी, गल गईं लोहे, टीन और फाइबर की पट्टियां
– The horrific fire of Raghuveer Ceilium Market extinguished completely after 38 hours, melted iron, tin and fiber strips

FIRE IN SURAT : स्टाइलिश ढंग से बना ए ब्लॉक पूरी तरह तबाह, मलबे में बदल गईं 175 दुकानें

FIRE IN SURAT : स्टाइलिश ढंग से बना ए ब्लॉक पूरी तरह तबाह, मलबे में बदल गईं 175 दुकानें

सूरत. सारोली के रघुवीर सीलियम मार्केट में मंगलवार तडक़े लगी भीषण आग बुधवार शाम पांच बजे पूरी तरह शांत हुई। अब मलबा हटाने की कार्रवाई चल रही है। 38 घंटे की आग में रघुवीर सीलियम का एलिवेशन के साथ स्टाइलिश ढंग से बनाया गया ए ब्लॉक पूरी तरह तबाह हो गया। इस ब्लॉक की १७५ दुकानें आग की भेंट चढ़ गईं।
इंचार्ज चीफ फायर ऑफीसर बसंत पारिख ने बताया कि मंगलवार तडक़े लगी आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जो बुधवार शाम पांच बजे तक जारी रही। मंगलवार को रातभर पानी का छिडक़ाव किया गया। बुधवार सुबह से पानी का छिडक़ाव जारी रहा। दमकल की टीमें इमारत के अंदर और बाहर कूलिंग कार्रवाई में सक्रिय रहीं। ए ब्लॉक पूरी तरह तबाह हो गया है। बाहर का वाटर प्रूफ एलिवेशन जल गया। लोहे, टीन और फाइबर पट्टियां भी भीषण गर्मी से गल गईं। कई जगह रेलिंग झूल रही थीं। इमारत के अंदर और बाहर जगह-जगह जला हुआ मलबा फैला पड़ा है। हालांकि इमारत के पीछे के बी और सी ब्लॉक को खास क्षति नहीं पहुंची। हालांकि यहां भी कुछ जगह धुएं की कालिख और पानी फैला हुआ है। शाम को कूलिंग कार्रवाई खत्म होने के बाद मलबा हटाने और नुकसान का जायजा लेने की कवायद शुरू हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो