scriptSuccess in bringing blood transfusion ratio below one percent in six d | गुजरात के छह जिलों में रक्तपीत अनुपात एक प्रतिशत से कम लाने में मिली सफलता | Patrika News

गुजरात के छह जिलों में रक्तपीत अनुपात एक प्रतिशत से कम लाने में मिली सफलता

locationसूरतPublished: Feb 09, 2023 09:32:23 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- स्पर्श लेप्रसी जन जागरूकता अभियान...

- नई सिविल अस्पताल में नर्सिंग विद्यार्थियों ने बैनर-पोस्टर लेकर ढोल-बाजे के साथ निकाली रैली

 

गुजरात के छह जिलों में रक्तपीत अनुपात एक प्रतिशत से कम लाने में मिली सफलता
गुजरात के छह जिलों में रक्तपीत अनुपात एक प्रतिशत से कम लाने में मिली सफलता
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सूरत और तापी जिलों में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक "स्पर्श लेप्रसी जागरूकता अभियान" शुरू किया है। नई सिविल अस्पताल में बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सूरत जिले में रक्तपीत रोगों का दर प्रति 10,000 जनसंख्या पर 0.48 प्रतिशत है। वहीं तापी जिले में 1.30 प्रतिशत है। जबकि गुजरात राज्य में रक्तपीत दर प्रति 10,000 जनसंख्या पर 0.33 है। दिसंबर 2022 तक 6 जिले वड़ोदरा, पंचमहल, नर्मदा, महिसागर, सूरत, वलसाड में रोग के अनुपात को 1 से नीचे लाने में सफलता मिली है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.