सूरत

सोने की आभा से ऐसे दमके चोटी के काले बाल

लाखों की चोटी बनी आकर्षण का केंद्र, साढ़े तीन सौ ग्राम सोना और हीरे के ३३०० टुकड़ों से बनी है खास

सूरतDec 16, 2019 / 01:24 pm

विनीत शर्मा

patrika

सूरत. दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एसजीसीसीआइ) की ओर से आयोजित स्पार्कल 2019 में 70 लाख की चोटी एग्जीबिशन में आ रहे लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। साढ़े तीन सौ ग्राम सोने से बनी चोटी में हीरे के 3300 टुकड़े जड़े गए हैं।
दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की यूएसपी एग्जीबिशन स्पार्कल में आने वाले व्यापारी हर साल कुछ न कुछ खास लेकर आते हैं। इस बार एक जेवरात फर्म सोने से बनी हीरे जड़ी चोटी लेकर आई है। इस चोटी की खासियत यह है कि इसे बनाने में 350 ग्राम सोना लगा है और 27 कैरेट के 3300 हीरे जड़े हैं। सोने की पीली आभा के साथ हीरे से दमकती चोटी एग्जीबिशन में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्पार्कल में आने वाले लोग इस चोटी को देखने के लिए विशेष रूप से इस फर्म के स्टाल पर आ रहे हैं। आमतौर पर इस तरह की चोटी पहनने का रिवाज दक्षिण भारत में देखा जाता है। अभिजात्य वर्ग की महिलाएं विवाह के अवसर पर इस तरह की चोटी पहनती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.