सूरत

अचानक बदला मौसम, बादल बरसे झमाझम

मानसून समाप्त होने से पहले सूरत समेत दक्षिण गुजरात में तेज बारिश होगी

सूरतOct 22, 2019 / 01:59 pm

Divyesh Kumar Sondarva

अचानक बदला मौसम, बादल बरसे झमाझम

सूरत.
शहर के मौसम में मंगलवार अचानक बदलाव आया। शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मानसून समाप्त होने से पहले सूरत समेत दक्षिण गुजरात में तेज बारिश होगी।
अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम बनने से तेज बारिश शुरू हो गई है। इसका असर सूरत शहर पर देखा जा रहा है। सोमवार रात शहर के कई इलाकों में रिमझिम हुई। मंगलवार सुबह से ही शहर में काले बादल मंडराने लगे। मंगलवार दोपहर शहर के कई इलाकों में रिमझिम हुई। दीपावली होने के कारण शहर की सड़कों पर कई व्यापारी पटाखे, रंगोली, कपड़े और मीठाई के ठेले लगाकर बैठे है।
शहर के लोगो ने खरीदी करना शुरू किया है। जिसके चलते शहर के सभी इलाकों में भीड़ नजर आ रही है। अचानक हुई बारिश के कारण सब परेशान होने लगे। बारिश के चलते सड़कों पर जाम लग गया। रास्ते पर ठेले लगाकर बैठे व्यापारियों को बारिश के चलते काफि परेशानी हुई। अचानक हुई बारिश के कारण सबको दुविधा हुई। लेकिन बारिश के चलते लोगो को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि लो प्रेशर सिस्टम के चलते बादल छाए है और बारिश हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.