सूरत

SUGARCANE गन्ना किसानों की इस बार बढ गई मिठास

बीते साल के मुकाबले इस बार गन्ना किसानों को मिले बेहतर भाव, शुगर मिलों ने गन्ने के भावों का किया ऐलान, भाव तय करने के लिए दक्षिण गुजरात की शुगर मिलों के संचालकों ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की रविवार को बुलाई थी बैठक

सूरतMay 31, 2020 / 09:18 pm

विनीत शर्मा

Sugarcane juice benefits

बारडोली. दक्षिण गुजरात की शुगर मिलों के रविवार को पेराई सीजन 2019-20 के आखिरी भाव घोषित किए गए। ज़्यादातर मिलों ने पिछले साल के मुक़ाबले करीब 300 रुपए से ज्यादा भाव दिए हैं। सबसे ज्यादा गणदेवी शुगर मिल ने 3311 रुपए का ऐलान किया। बारडोली शुगर मिल ने 3152 रुपए प्रति टन गन्ने के भाव घोषित किए।
गन्ने के भाव तय करने के लिए दक्षिण गुजरात की शुगर मिलों के संचालकों ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की रविवार को बैठक बुलाई थी। दक्षिण गुजरात के सभी किसान के साथ-साथ व्यापारियों की नजर भी गन्ने के भाव पर रही। एक के बाद एक शुगर मिलों ने अपने भाव का ऐलान किया। पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रति टन 250 से 300 रुपए ज्यादा मिलने पर किसानों ने संतोष जताया।
चीनी बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गणदेवी, बारडोली, चलथाण, मढ़ी समेत जिले की अन्य शुगर मिलों ने प्रति टन भाव की घोषणा की। सबसे ज्यादा गणदेवी शुगर मिल ने 3311, बारडोली शुगर मिल ने 3152, चलथाण ने 3056, मढ़ी ने 2961, महुवा ने 2985, कामरेज 2776 और सायण ने 3081 रुपए प्रति टन का भाव तय किया।

Home / Surat / SUGARCANE गन्ना किसानों की इस बार बढ गई मिठास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.