scriptतस्करी का सिगरेट मंगाने वाले को अब….. | summon to Smuggling cigarette | Patrika News

तस्करी का सिगरेट मंगाने वाले को अब…..

locationसूरतPublished: Jun 14, 2019 09:34:53 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

कस्टम विभाग ने सिगरेट मंगाने वाले को दिया समन

file

तस्करी का सिगरेट मंगाने वाले को अब…..

सूरत
कस्टम और डीआरआई विभाग ने गुरुवार को सूरत रेल्वे स्टेशन पर विदेश से आयातित 55 लाख रुपए के सिगरेट के मामले में आशिफ शेख नाम के शख्स को समन देकर बुलाया है। कस्टम विभाग का मानना है कि यह सिगरेट तस्करी का है और इसे लाने वालों को नेटवर्क देशभर में फैला हो सकता है।
कस्टम अधिकारियों को शक है कि हावड़ा एक्सप्रेस में से पकड़ी गुई 55 लाख रुपए की गुदांग गरम सिगरेट बिना ड्यूटी भरे आयात की गई है। इसलिए अधिकारी यह सिगरेट जहां से लाई और और जहां ले जानी थी, दोनो दिशाओं में जांच शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि सूरत में यह सिगरेट उधना क्षेत्र के किसी आसिफ शेख नाम के शख्स ने मंगाई थी। कस्टम विभाग ने उसे समन देकर १७ जून तक जवाब देने के लिए बुलाया है। उल्लेखनीय है कि कस्टम विभाग की ओर से सूरत में लंबे समय के बाद कोई कार्रवाई की गई है। कस्टम विभाग की इस कार्रवाई के ड्यूटी चोरी का माल मंगाने वालों में हड़कंप सा मच गया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो