सूरत

त्रिवेंद्रम और निजामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट ट्रेन

– रेल मंत्रालय ने नौ जनवरी से वाया वसई रोड स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की

सूरतJan 07, 2021 / 10:38 pm

Sanjeev Kumar Singh

त्रिवेंद्रम और निजामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट ट्रेन

सूरत.
रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए नौ जनवरी से अगली सूचना मिलने तक हजरत निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम के बीच वाया वसई रोड एक अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 9 जनवरी से त्रिवेंद्रम और हजरत निजामुद्दीन के बीच वाया वसई रोड अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 06084/06083 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन है। 06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम विशेष ट्रेन 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5.00 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 4.55 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेगी। वापसी में 06083 त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन 9 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को त्रिवेंद्रम से रात 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरि, करमाली, मडगांव, करवार, उडुपी, मैंगलोर, कन्नूर, कोझिकोड, शोरानूर, थ्रिसुर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, कयांकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.