scriptस्मीमेर अस्पताल में 20 हजार लीटर वाले लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से सप्लाई शुरू | Supply started from 20 thousand liter liquid oxygen tank in smear hosp | Patrika News

स्मीमेर अस्पताल में 20 हजार लीटर वाले लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से सप्लाई शुरू

locationसूरतPublished: Aug 09, 2020 10:33:32 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पहले दस हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहले ही इंस्टॉल किया जा चुका है

स्मीमेर अस्पताल में 20 हजार लीटर वाले लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से सप्लाई शुरू

स्मीमेर अस्पताल में 20 हजार लीटर वाले लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से सप्लाई शुरू

सूरत.

स्मीमेर अस्पताल में 20 हजार लीटर क्षमता वाले लिक्विड ऑक्सीजन टैंक का उपयोग मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है। महापौर ने स्मीमेर कोरोना नोडल ऑफिसर के साथ ऑक्सीजन टैंक की पूजा करके उसे शुरू करवाया। इसके अलावा 5000 एनएम3 प्रति घंटे क्षमता वाला वेपोराइजर भी लगाया गया है। इसके पहले दस हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहले ही इंस्टॉल किया जा चुका है।
इस मौके पर नायब वन संरक्षक और स्मीमेर के नोडल ऑफिसर पुनित नैयर, डीन डॉ. आर. के. बंसल, टीबी एंड चेस्ट विभाग के प्रोफेसर और अध्यक्ष डॉ. अरविंद पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे। आमतौर पर अद्र्धसरकारी अस्पतालों में इतनी मात्रा में किसी भी दूसरे अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक की व्यवस्था बहुत ज्यादा नहीं होती है, लेकिन सूरत में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में मनपा ने यह व्यवस्था की है। इसके पहले दस हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहले ही इंस्टॉल किया जा चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो